Home Sports IPL 2025: प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ बाहर

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ बाहर

0
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ बाहर

[ad_1]

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में पंजाब किंग्स अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी. टॉप-2 में पहुंचने के नजरिए से श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है. इस मैच से पहले टीम का एक धुरंधर क्रिकेटर बाहर हो गया है. ये 34 वर्षीय प्लेयर मुंबई के खिलाफ मुकाबले में पंजाब की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होगा. 

पंजाब किंग्स को लगा झटका

पंजाब किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बीच बुरी खबर सामने आ रही है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कलाई की चोट से जूझ रहे हैं. इस वजह से चहल के मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने की संभावना बेहद कम है.

ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को होने वाले मैच में पंजाब की टीम अपने इस शानदार खिलाड़ी के बिना ही उतरेगी. 34 वर्षीय स्पिनर प्लेऑफ के मैचों का हिस्सा होंगे या नहीं, फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी से हुई विदाई, अगले सीजन में नहीं होंगे कैप्टन, खुद किया कंफर्म

इस सीजन ऐसा रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के लिए कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 25.28 का रहा है. साथ ही अनुभवी लेग स्पिनर की इकोनॉमी 9.56 की रही थी.

28 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. चहल ने इस सीजन दो बार 4 विकेट हासिल किए. पंजाब को प्लेऑफ तक ले जाने में इस खिलाड़ी का योगदान काफी अहम रहा है. 

मुंबई इंडियंस से अगला मैच

सोमवार 26 मई को आईपीएल 2025 के तहत मैच नंबर-69 खेला जाएगा. इस धमाकेदार मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती रहेगी. जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है. दोनों ही टीमें टॉप-2 में फिनिश करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.

ऐसे में वह हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी. अंक तालिका पर नजर डालें तो 13 मैचों में 8 जीत व 4 हार समेत 17 अंक लेकर पंजाब प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं हार्दिक पांड्या की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है. मुंबई के 13 मैचों में 8 जीत व 5 हार समेत 16 अंक हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT के खिलाफ जीत से CSK ने किया आरसीबी का काम आसान, इस टीम का टॉप-2 में पहुंचना अब 100 % संभव



[ad_2]

Source link