Sunday, April 27, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच...

IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा DC vs RCB मैच


IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला दिल्ली अपने घर पर यानि अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. ये कांटे की टक्कर वाला मैच होगा, क्योंकि एक तरफ दिल्ली अंक तालिका में दूसरे और RCB तीसरे स्थान पर हैं. जो टीम यहां जीतती है, वो 2 अंक हासिल करके आगे बढ़ेगी. तो आइए आपको मैच से पहले बताते हैं कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों को फायदा मिलता है.

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां पहले अक्‍सर धीमी और कम उछाल वाली पिच देखने को मिलती थी, मगर IPL  को लेकर विकेट में कुछ बदलाव किए गए. जिस वजह से अब यहां बल्‍लेबाजों को मदद मिल रही है. स्‍टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के कारण अब यहां खूब चौके-छक्‍के भी लग रहे हैं और 200+ स्‍कोर बन रहे हैं.

दिल्ली के मैदान पर आईपीएल रिकॉर्ड?

IPL में अभी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 92 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 45 मैच जीते हैं, तो वहीं चेजिंग टीम ने 46 मैच जीते हैं.

रविवार को दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

DC vs RCB मैच के मौसम की बात करें, तो रविवार को दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं हैं, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान 40 से 23 डिग्री तक रहने वाली है. हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 14% रह सकती है.

DC vs RCB Head to Head

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 19 मैच आरसीबी ने जीते हैं, तो वहीं 12 मैच दिल्ली ने अपने नाम किए हैं. वहीं, एक मैच बिना रिजल्ट के रहा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली VS केएल राहुल, अरुण जेटली स्टेडियम में किसके रिकॉर्ड हैं बेहतर?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज?

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम? टॉप-5 में भी





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments