IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 37 रनों से शानदार जीत हासिल किया. धर्मशाला में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 236 रन बनाया था. जवाब में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 7 विकेट पर 199 रन बना सकी. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस को पीछे कर आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में RCB के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की मजबूत दावेदार बनी पंजाब किंग्स
IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैचों में पंजाब किंग्स ने 7 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब पंजाब किंग्स के पास 15 प्वाइंट्स है और वो आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब मुंबई इंडियंस की टीम 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.