Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: मुंबई इंडियंस ही जीत सकती है इस बार ट्रॉफी, बन...

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ही जीत सकती है इस बार ट्रॉफी, बन गया है खास संयोग


IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खराब शुरुआत से उबरकर मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार वापसी की है. रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई ने लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज की और अब वो प्लेऑफ की रेस में काफी आगे पहुंच गई है. मगर, इस बीच एक ऐसा अनोखा संयोग बन रहा है, जो इस बात की गवाही देता है कि मुंबई की टीम इस बार चैंपियन बनने वाली है. तो आइए आपको उस संयोग के बारे में बताते हैं.

क्या है संयोग?

5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है. मगर, IPL 2025 की शुरुआत टीम के लिए काफी निराशाजनक रही थी. फ्रेंचाइजी को बार-बार हार का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, अब ये टीम फॉर्म में लौट चुकी है और लगातार अपना 5वां मैच जीत चुकी है, जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस का इस सीजन चैंपियन बनना तय लग रहा है.

दरअसल, आईपीएल इतिहास में अब तक जब भी मुंबई इंडियंस ने लगातार 5 लीग मैच जीते हैं, तब-तब उसने ट्रॉफी भी उठाई है. ये एक बार नहीं बल्कि 4 बार हो चुका है. जी हां, 2010, 2013, 2015 और 2020 में MI ने लगातार 5 लीग मैच जीते थे और फिर चैंपियन भी बनी थी. ऐसे में एक बार फिर मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है.

LSG को चटाई धूल

IPL 2025 का 45वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में मुंबई ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने 216 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 161 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई और मुंबई इंडियंस ने 54 रन के बड़े अंतर से मैच को जीत लिया. ये मुंबई की इस सीजन में 5वीं जीत थी और इसी के साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा फाइनल? दोनों के जीत से प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले ही मैच में धमाका करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पर ड्रॉप होने का खतरा, लगातार 4 मैच में हुआ फ्लॉप





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments