IPL 2025: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मैच खेला जाएगा. ये हाईवोल्टेज मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जो एक हाईवोल्टेज मैच होने वाला है. एक ओर जहां मुंबई प्वॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, तो वहीं गुजरात भी 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है. जब प्लेऑफ की रेस में शामिल दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको वानखेडे़ के विकेट के बारे में बताते हैं कि वह किसकी मददगार साबित होने वाली है.
कैसी है वानखेड़े स्टेडियम की पिच?
MI vs GT के बीच खेला जाने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.. वानखेड़े की पिच की बात करें, इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरू में थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज आसानी से रन बटोरते हैं. साथ ही छोटी बाउंड्री और बाउंस के चलते बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेलते हैं. इसलिए वानखेड़े में अक्सर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं.
वानखेड़े स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड
आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 121 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 56 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, तो वहीं 65 मुकाबलों में चेजिंग टीम ने जीत दर्ज की है. यहां टॉस काफी अहम भूमिका अदा करता है और टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहता है.
इस मैदान पर गुजरात ने एक ही मैच खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में कुल 89 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 55 मैचों में जीत दर्ज की है और 34 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
MI vs GT Head to Head
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात ने 4 मैच जीते हैं और 2 मैचों में मुंबई ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड काफी हद तक गुजरात के पक्ष में दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले रियान पराग की कितनी है नेट वर्थ, जीते हैं सुपर लग्जरी लाइफ
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग ने 6 गेंद पर जड़ दिए 6 छक्के, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में रियान पराग से पहले 4 बल्लेबाज कर चुके हैं छक्कों की बरसात, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘RCB नहीं जीती तो मैं अपनी बीवी को तलाक दे दूंगा’, आरसीबी को खुला चैलेंज