Home Sports IPL 2025: ‘मुझे नहीं पता मैं अगले मैच खेलूंगा या नहीं,’ CSK vs PBKS टॉस के दौरान एमएस धोनी ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

IPL 2025: ‘मुझे नहीं पता मैं अगले मैच खेलूंगा या नहीं,’ CSK vs PBKS टॉस के दौरान एमएस धोनी ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

0
IPL 2025: ‘मुझे नहीं पता मैं अगले मैच खेलूंगा या नहीं,’ CSK vs PBKS टॉस के दौरान एमएस धोनी ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

[ad_1]

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टॉस के लिए आए. CSK vs PBKS मैच के टॉस के दौरान एमएस धोनी ने कुछ ऐसा कहा कि उनकी फैंस की धड़कने बढ़ गई होगी.

अगले सीजन में खेलने को लेकर क्या बोले MS Dhoni

CSK vs PBKS मैच के टॉस के दौरान डैनी मोरिसन मौजूद थे. जैसे ही एमएस धोनी की बारी आई चेन्नई के स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठी. शोर इतना ज्यादा था कि डैनी मोरिसन को धोनी के पास जाकर बात करना पड़ा. डैनी मोरिसन ने धोनी से पूछा, “आप अगले सीजन आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे.” इस पर धोनी ने मुस्कुराते हुए बोले ‘मुझे नहीं पता कि मैं अगले गेम के लिए आऊंगा या नहीं. आप ज़्यादातर मैच घर पर खेलते हैं. घर का फायदा बहुत महत्वपूर्ण है, जिसका हम फायदा नहीं उठा पाए हैं.” बता दें कि IPL 2025 में चेन्नई ने अपने घर में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब रहा है. सीएसके का कप्तान बदला, लेकिन उनकी किस्मत नहीं बदली. एमएस धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन टीम फिर भी हार रही है. आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे आखिरी पायदान यानी 10वें नंबर पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक 9 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में अब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिलती है तो CSK आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट नहीं, मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने एक पारी में फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंद

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: Glenn Maxwell क्यों हुए अचानक आईपीएल 2025 से बाहर, श्रेयस अय्यर ने बताई वजह



[ad_2]

Source link