[ad_1]
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक कुल 50 मुकाबलों का खेल हो चुका है. इस दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. हालांकि कुछ ऐसे भी रहे, जो फैंस की अपेक्षाओं पर खड़े नहीं उतर सके. लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन व कोलकाता नाईट राइडर्स के मोईन अली का भी नाम शामिल है. ये सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटार्यड प्लेयर्स हैं.
एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं गुजरा है. उन्होंने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 10 पारियों में उनके नाम कुल 151 रन दर्ज हैं. धोनी का औसत इस दौरान महज 25.17 का रहा है.
साथ ही 43 वर्षीय बैटर ने 148.03 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 30 है. माही इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. उन्हें चेन्नई की तरफ से इस साल 4 करोड़ की फीस मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में दिए करोड़ों रुपये, फिर लंदन में सर्जरी भी करवाई, RCB ने इस खिलाड़ी की बदल डाली जिंदगी
आर अश्विन
पिछले साल आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन हुआ था. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन को खरीदा. पांच बार की चैंपियन ने अपने पूर्व क्रिकेटर पर 9.75 यानि करीब 10 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाई.
हालांकि अश्विन अपनी फीस और प्रतिभा दोनों के साथ न्याय नहीं कर सके. 38 वर्षीय ऑफ स्पिनर को CSK के लिए इस सीजन 7 मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने केवल 5 विकेट चटकाए. 48 रन पर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
मोईन अली
कोलकाता नाईट राइडर्स ने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली को ऑक्शन के दौरान 2 करोड़ में खरीदा. मोईन हालांकि आईपीएल 2025 में अपनी टीम की तरफ से केवल 4 ही मैच खेल सके. जिसमें वह बल्ले से केवल 5 ही रन का योगदान दे पाए. साथ ही गेंदबाजी में अली ने कुल तीन विकेट हासिल किए. 23 रन पर 2 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस रही.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 4 मैच, 3 फिफ्टी, आईपीएल 2025 में आई रोहित शर्मा के नाम की आंधी, चार पारियों में ठोके इतने रन
[ad_2]
Source link