Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025 में हैट्रिक लेने वाले Yuzvendra Chahal बने पहले गेंदबाज, एक...

IPL 2025 में हैट्रिक लेने वाले Yuzvendra Chahal बने पहले गेंदबाज, एक ही ओवर में MS Dhoni समेत 4 को बनाया अपना शिकार


IPL 2025: आईपीएल 2025 में हैट्रिक लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पहले गेंदबाज बन गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस दौरान पंजाब के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक लेकर बता दिया कि वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ ली हैट्रिक

CSK की पारी का 19वां ओवर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल को दिया. इस ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का जड़ा, लेकिन फिर दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने एमएस धोनी को पवेलियन भेज दिया. धोनी ने 11 रन बनाए. इसके बाद फिर चौथी गेंद पर चहल ने दीपक हुड्डा को आउट किया. फिर पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज को पवेलियन भेजा. इसके बाद चहल ने आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

2 साल बाद किसी गेंदबाज ने आईपीएल में ली हैट्रिक

युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में 4 विकेट चटकाए. बता दें कि आईपीएल में Yuzvendra Chahal की ये दूसरी हैट्रिक है. वहीं 2 साल बाद आईपीएल में किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है. इससे पहले आईपीएल 2023 में राशिद खान ने हैट्रिक बनाई थी.

CSK vs PBKS मैच का हाल

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 190 रनों पर सिमट गई. सीएसके के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स के लिए युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए. हालांकि चहल ने सिर्फ 3 ओवर ही किए. वहीं आर्शदीप सिंह और मार्को जानसेन को 2-2 सफलता मिली. जबकि हरप्रीत और अजमतुल्लाह उमरजई को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ‘मुझे नहीं पता मैं अगले मैच खेलूंगा या नहीं,’ CSK vs PBKS टॉस के दौरान एमएस धोनी ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट नहीं, मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने एक पारी में फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंद





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments