IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 28 अप्रैल तक 47 मैच खेले जा चुके हैं. इन दौरान 3 टीमों की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. इन चारों शतकों में एक चीज बहुत ही कॉमन है. शतक लगाने वाले ये सभी बल्लेबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. यानी दाएं हाथ के किसी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल के 18वें सीजन में अबतक कोई भी शतक नहीं लगाया गया है.
पहला शतक
आईपीएल 2025 में पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने लगाया था. किशन ने 47 गेंद पर 6 छक्के और 11 चौके लगाते हुए नाबाद 106 रन बनाए थे.
दूसरा शतक
आईपीएल का दूसरा शतक पंजाब किंग्स की तरफ से आया था और ये लगाया प्रियांश आर्या ने. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42 गेंद पर 9 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 103 रन बनाए थे. प्रियांश आर्य अनकैप्ड प्लेयर हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग में लगातार 6 छक्के लगाने के बाद चर्चा में आए थे.
तीसरा शतक
आईपीएल 2025 का तीसरा शतक अभिशेक शर्मा ने लगाया था. बाएं हाथ के एसआरएच के इस सलामी बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के
खिलाफ 55 गेंद पर 10 छक्के और 14 चौके की मदद से 141 रन की पारी खेली थी. अभिषेक भारतीय टीम के लिए टी 20 में डेब्यू कर चुके हैं.
वैभव सूर्यवंशी
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को आरआर और जीटी के बीच हुए मैच में आरआर की तरफ से खेलते हुए महज 35 गेंद पर शतक लगाया था. वैभव ने 38 गेंद में 11 छक्के और 7 चौके की मदद से 101 रन की पारी खेली. आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज का ये सबसे तेज शतक है. साथ ही सूर्यवंशी टी 20 के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: ‘पापा प्रणाम, रूम पर पहुंच कर बात करेंगे’, पिता से बात करते हुए इमोशनल हुए वैभव, वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गौतम गंभीर की राह पर ये भारतीय दिग्गज, बतौर मेंटर KKR की तरह इस टीम को बना सकता है चैंपियन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की सफलता के पीछे पिता का बलिदान, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच डाली पुश्तैनी जमीनें