IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके की तरफ से खेल रहे आयुष म्हात्रे अब जल्द ही एक दूसरी टी 20 लीग में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी की कप्तानी में धूम मचा रहे इस युवा बल्लेबाज के लिए ये एक बड़े मौके की तरह होगा जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
इस लीग में खेलेंगे आयुष
आईपीएल की समाप्ती के बाद मुंबई टी 20 लीग का तीसरा एडिशन शुरु होना है. टी 20 मुंबई लीग 2025 में आयुष म्हात्रे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. नीलामी में आयुष को 14.75 लाख में रुपये मिले हैं और वे इस लीग के मंहगे खिलाड़ियों में से एक बने हैं.
AYUSH MHATRE WILL PLAY UNDER SURYAKUMAR YADAV IN T20 MUMBAI LEAGUE….!!!!
– Ayush is currently the highest bid player in the auction – 14.75 Lakhs 💛 pic.twitter.com/ibC0aTzytp
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
बड़े स्तर पर लीग का आयोजन
टी 20 मुंबई लीग का आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा है. ये लीग का तीसरा एडिशन है. इस लीग में मुंबई से आने वाले सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और आइकॉन प्लेयर बनाया गया है. वो इसलिए ताकि फैंस की रुचि इस लीग में जगे. सूर्यकुमार यादव के अलावा श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे आदि को आइकॉन प्लेयर बनाया गया है.
IPL 2025 में आयुष के प्रदर्शन पर नजर
आयुष म्हात्रे को सीएसके ने आईपीएल 2025 के बीच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के विकल्प के रुप में शामिल किया था. 17 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. आयुष 4 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 163 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 94 रहा है वहीं स्ट्राइक रेट 185.23 रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स मैच के वेन्यू में हो सकता है बदलाव, धर्मशाला की जगह यहां होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिग्गजों ने चुनी आईपीएल की ऑल टाइम बेस्ट-11, रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘एक ट्रॉफी से खिलाड़ी महान नहीं बनता’, वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने फिर दोहराई वही पुरानी गलती, BCCI ने सुनाई सजा, क्या फिर लगेगा बैन?