
[ad_1]
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का अब तक बेहद की खराब प्रदर्शन रहा है. राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की राह अब बहुत मुश्किल लग रही है. राजस्थान की टीम पिछले 5 मैच से लगातार हार रही है. RR की टीम ने उन मैचों को भी गंवाया, जिन्हें वो आसानी से जीत सकते थे. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के सीईओ (CEO) जेक लश मैकक्रम को एक बड़े दारु के दुकान (Liquor Bar) के बाहर देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक फैन ने जेक लश मैकक्रम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेंगलुरु स्थित एक दारु के दुकान (Liquor Bar) ओर जाते नजर आ रहे हैं. जिस यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, उसमें वो कहते नजर आ रहा है कि मैकक्रम अपनी टीम की हार के दर्द में शराब पीना चाहते हैं.
RR owner walks straight to Tonique after the loss against RCB#RCBvsRR pic.twitter.com/p1HkR06isd
— Sumukh Ananth (@sumukh_ananth) April 24, 2025
RCB के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई थी राजस्थान
IPL 2025 में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्ठान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. एक समय ऐसा लगा कि राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीत लेगी, लेकिन टीम ने आखिरी में 11 रनों से मैच गंवा दिया. इससे पहले भी कुछ मैचों में राजस्थान ने आखिरी में जीता हुआ मैच गंवाया था. यह लगातार तीसरा मैच है, जब राजस्थान लक्ष्य के बहुत करीब आकर भी मुकाबला हार गई. इससे राजस्थान के फैंस भी काफी निराश हैं.
IPL 2025 की प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 9 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया है. 4 अंक के साथ RR की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. ऐसे में राजस्थान के लिए अब प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. RR अपने बचे 5 मैच जीत भी लेती है तो भी उसे बाकी टीमों पर निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 5 गेंदबाजों ने डाले हैं मेडन ओवर, 2 KKR का बॉर्लस शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल
[ad_2]
Source link