Home Sports IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में जड़ दिया तिहरा शतक, बने आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी

IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में जड़ दिया तिहरा शतक, बने आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी

0
IPL 2025: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में जड़ दिया तिहरा शतक, बने आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी

[ad_1]

GT vs MI IPL 2025 Eliminator: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके बाद ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने मुंबई को दमदार शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ दिया है. वहीं इस मैच में 2 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए. 

रोहित शर्मा ने आईपीएल में पूरे किए 300 छक्के

GT vs MI के एलिमिनेटर मैच में शुरु में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 2 बार कैच छूटा, लेकिन इसके बाद थोड़ी संभल के खेलने के बाद रोहित ने फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु की और फिफ्टी जड़ दिया. इस दौरान रोहित ने 2 छक्के लगाते ही आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए. रोहित ने 271 मैचों में ये कारनामा किया है. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. 

क्रिस गेल ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गिल ने आईपीएल में कुल 357 छक्के लगाए हैं. गेल का ये रिकॉर्ड फिलहाल टूटना नजर नहीं आ रहा है, लेकिन रोहित शर्मा अगले सीजन खेलते हैं और उनके बल्ले से रन निकला तो वो गेल का ये रिकॉर्ड जरूर तोड़ देंगे.

तीसरे नंबर पर हैं विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली अब तक 265 मैचों में कुल 291 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं 300 छक्के के क्लब में शामिल होने के लिए विराट कोहली को 9 छक्के की जरुरत है. अब IPL 2025 में RCB की टीम सिर्फ फाइनल खेलते नजर आएंगी. ऐसे में कम ही उम्मीद है कि कोहली इस मैच में 300 छक्के के आंकड़े को पूरा कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अब तक सिर्फ एक टीम क्वालीफायर-1 के बाद जीत पाई है खिताब, पंजाब किंग्स के पास कमाल करने का मौका

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB के पास है लकी खिलाड़ी, जिसने कभी नहीं हारा कोई फाइनल, 7 बार अपनी टीम को बना चुका है चैंपियन

 



[ad_2]

Source link