Saturday, April 26, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला...

IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा MI vs LSG मैच


MI vs LSG Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है. वानखेड़े स्टेडियम में ये हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. इस सीजन जब ये दोनों टीमें पिछली बार आमने-सामने आई थीं, तब मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. मगर, अब अपने घरेलू मैदान पर MI हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए आपको वानखेड़े की पिच के बारे में बताते हैं…

कैसी रहेगी वानखेडे़ की पिच?

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. वानखेड़े की पिच की बात करें, तो ये मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, जहां गेंदबाजों के लिए गति और उछाल तो मौजूद होता है लेकिन इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी आसान काम हो जाता है. वानखेड़े की बाउंड्री भी छोटी होती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए बड़ा शॉट् लगाना आसान हो जाता है. इस मैदान पर स्पिनर्स के लिए रनों गति पर ब्रेक लगाना काफी मुश्किल काम रहता है.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच का रिकॉर्ड?

वानखेड़े स्टेडियम में IPL के कुल 120 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जहां 55 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं 65 मैचों को टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वानखेड़े में टॉस बॉस होता है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.

रविवार को कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?

रविवार को मुंबई का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. मुकाबला दोपहर में खेले जाने वाले मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है. तापमान 33 से 27 डिग्री तक रह सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 61% तक रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज?

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम? टॉप-5 में भी नहीं है CSK





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments