Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, RCB vs...

IPL 2025: विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, RCB vs RR मैच में हासिल किया ये मुकाम


IPL 2025: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. इसी के साथ कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया. उन्होंने पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया.

विराट कोहली ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 42 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. कोहली इस मैच में फिफ्टी का आंकड़ा पार करते ही टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिया. दरअसल कोहली अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. 

टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 62
बाबर आजम – 61
क्रिस गेल – 57
डेविड वॉर्नर – 55
जोस बटलर – 52
फाफ डु प्लेसिस – 52

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली

IPL 2025 में विराट कोहली अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. वो इस सीजन अब तक 9 मैचों में 65.33 के औसत और 144.11 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 5 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2025 में कोहली पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस वक्त पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुर्दशन के पास है. सुदर्शन ने इस सीजन अब तक 417 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ‘विराट भैया को मेरी बैटिंग पसंद आई’, कोहली की तारीफ से खुश है पंजाब किंग्स का ये युवा खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान सुपर लीग पर प्रहार, PSL मैच का Live हुआ बैन, ड्रीम-11 का भी एक्शन

यह भी पढ़ें:  Pahalgam Attack: ‘मेरा भाई ऐसा करेगा तो मैं उसे गोली मार दूंगा’, पहलगाम हमले पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments