Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की 8 साल पुरानी फोटो वायरल, पिता की...

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की 8 साल पुरानी फोटो वायरल, पिता की गोद में धोनी की पुणे सुपरजायंट्स को सपोर्ट करने पहुंचे थे


IPL 2025: आईपीएल 2025 में मैच नंबर-47 राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मेजबान राजस्थान ने 8 विकेटों से जीत हासिल की. इसका श्रेय टीम के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को जाता है. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने केवल 35 बॉल पर शतक ठोका.

इस पारी की बदौलत वह कई रिकॉर्ड ध्वस्त करने में कामयाब हुए. वैभव एमएस धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उनकी एक फोटो काफी वायरल हो रही है. जिसमें वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की जर्सी में नजर आ रहे हैं. युवा खिलाड़ी अपने पिता की गोद में हैं. 

वैभव की 8 साल पुरानी फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर इस समय वैभव सूर्यवंशी जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में बड़ा कारनामा किया. उनकी एक 8 साल पुरानी फोटो वायरल हुई है. ये 2017 आईपीएल की है. इस तस्वीर में युवा क्रिकेटर अपने पिता की गोद में हैं.

उन्होंने तत्कालीन टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की जर्सी पहनी हुई है. बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इसी टीम की ओर से खेल रहे थे. नन्हा वैभव स्टेडियम में बैठकर माही की टीम की हौसला अफजाई कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘बच्चों का खेल बना दिया’, सचिन से लेकर युवराज तक, वैभव सूर्यवंशी के शतक पर इन दिग्गजों ने दिए ऐसे रिएक्शन

आईपीएल 2025 में रचा इतिहास

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी की. 14 वर्षीय ओपनर ने महज 17 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की.

वहीं उन्होंने 35 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक लगा दिया. ऐसा करने वाले वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में वैभव ने दूसरा सबसे तेज सैंकड़ा जड़ा.

राजस्थान को दिलाई धमाकेदार जीत

गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलकर गुजरात ने 209 रन बनाए. शुभमन गिल ने 84 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में राजस्थान ने 15.5 ओर में ही 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 38 बॉल पर 101 रन ठोके. जिसमें 7 चौके व 11 छक्के शामिल रहे. इस जीत की बदौलत RR प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है.

यहां देखें तस्वीर:

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए वैभव सूर्यवंशी, अपनी ही टीम के खिलाड़ी का सालों पुराना कीर्तिमान किया ध्वस्त





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments