Home Sports IPL 2025: वो अब अगले साल की तैयारी कर रहे हैं, MS Dhoni के बेहद करीबी का बयान

IPL 2025: वो अब अगले साल की तैयारी कर रहे हैं, MS Dhoni के बेहद करीबी का बयान

0
IPL 2025: वो अब अगले साल की तैयारी कर रहे हैं, MS Dhoni के बेहद करीबी का बयान

[ad_1]

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम 9 में से 7 मैच हार चुकी है और प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान पर है. अब इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर है. कप्तानी संभालने के बाद भी एमएस धोनी इस टीम का भाग्य नहीं बदल पा रहे हैं. अब सीएसके को लेकर उसी के पूर्व खिलाड़ी और धोनी के करीबी और प्रशंसक का बड़ा बयान आया है. 

धोनी के प्रशंसक का बड़ा बयान

आईपीएल 2025 के दौरान कमेंट्री कर रहे और सीएसके, धोनी की प्रशंसा की वजह से अक्सर आलोचना झेलने वाले अंबाती रायडू ने जियो हॉटस्टार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह सीएसके का न्यूनतम प्रदर्शन है लेकिन यह एक बड़ी सीख भी है. यदि आप अपनी उपलब्धियों पर सिर्फ गर्व करते हैं और भविष्य पर नजर नहीं रखते हैं तो यही हो सकता है. यहां से अब वे खेल को लेकर सतर्क रहेंगे. एमएस धोनी ने भी स्वीकार किया है कि खेल आगे बढ़ चुका है. मुझे यकीन है कि वह अगले साल के लिए एक टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं.’

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

अंबाती रायडू द्वारा सीएसके और एमएस धोनी की अक्सर कमेंट्री के दौरान प्रशंसा की जाती है. इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता. वे तारीफ करते ही रहते हैं. ऐसे में उनका सीएसके और धोनी को लेकर दिया गया ये बयान हैरान करने वाला है लेकिन कहीं न कहीं वास्तविकता के करीब है. 

धोनी भी नहीं बदल पाए किस्मत 

सीजन के शुरुआती 5 मैच के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से बाहर हो गए. इसके बाद सीएसके की कप्तानी फिर से धोनी के पास आ गई. लेकिन धोनी इस टीम के भाग्य को नहीं बदल पाए हैं और हार के सिलसिले को तोड़ पाने में सफल नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: Hardik Pandya ने जिसे बुमराह से भी ज्यादा दी थी अहमियत, राजस्थान रॉयल्स ने उसे एक मैच भी नहीं खिलाया

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: उतर गया था काव्या मारन का चेहरा, जब CSK vs SRH मैच में फ्री हिट गेंद को छू भी नहीं सका बल्लेबाज, देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: खुद एमएस धोनी भी हैं सीएसके के खराब प्रदर्शन में जिम्मेदार, पिछले 4 मैचों में लगा पाए हैं केवल 6 बाउंड्री

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में मिले थे 12.50 करोड़, हेजलवुड ने RCB के लिए चुकाई अपनी कीमत, 9 मैचों में चटकाए इतने विकेट



[ad_2]

Source link