
[ad_1]
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बीते शुक्रवार को मुल्लांपुर में एलिमिनेटर मुकाबला आयोजित किया गया था. जहां टूर्नामेंट की दो धुरंधर टीमों की भिड़ंत देखने को मिली. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टक्कर हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस से हुई.
जहां मुंबई ने 20 रनों से गुजरात को पराजित किया. जीत के साथ मुंबई क्वालीफायर-2 में चली गई. वहीं गुजरात टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 30 मई को खेले गए मुकाबले के दौरान शुभमन और हार्दिक के बीच मनमुटाव देखने को मिला. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
शुभमन-हार्दिक में कोल्ड वॉर
गुजरात टाइटंस के कैप्टन शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में इसकी झलकियां देखने को मिली. इसकी शुरुआत टॉस के समय हुई. टॉस के बाद हार्दिक ने शुभमन की तरफ हाथ बढ़ाया. हालांकि गिल ने पांड्या से हाथ नहीं मिलाया. GT कैप्टन ने अपना हाथ आगे नहीं किया.
दूसरे वाकये में शुभमन गिल के आउट होने पर हार्दिक पांड्या ने आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया. MI कैप्टन उत्साह में चिल्लाते हुए उनके करीब से गुजरे. मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए जतिन सप्रू ने भी इसका जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘तीन आसान कैच छोड़े’, हार के बाद फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, बताया मुंबई के खिलाफ क्यों हारे
मुंबई के पक्ष में गया मुकाबला
एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. पहले खेलते हुए पांच बार की चैंपियन ने 20 ओवर में 228 रन बनाए. जिसमें रोहित शर्मा (81) के रन सबसे ज्यादा थे. 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 208 रनों तक ही पहुंच सकी.
टीम के लिए साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 80 रनों की जुझारू पारी खेली. मगर वह अपनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके. हार के साथ ही शुभमन गिल की टीम का आईपीएल 2025 में सफर समाप्त हो चुका है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
This is exactly why Shubman Gill doesn’t deserve the captaincy
The sheer audacity to ignore Hardik’s gesture and not even shake hands despite Hardik making the first move.pic.twitter.com/dxwWfm2nl9
— Abhinav MSDian™ (@Abhinav_hariom) May 31, 2025
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: ‘किस्मत मेरे साथ थी’, रोहित शर्मा ने अपनी शानदार पारी को लेकर दिया ये बयान, जानकर फैंस हो जाएंगे खुश
[ad_2]
Source link