IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मैदान पर खूब बड़े-बड़े शॉट्स लग रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने खूब छक्के-चौकों की बारिश की और वह इस सीजन सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. तो आइए आपको बताते हैं.
दूसरे नंबर पर पहुंचे प्रियांश आर्या
इडेन-गार्डेंस पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में प्रियांश आर्या ने कमाल की बल्लेबाजी की. पहले तो 27 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर 35 गेंद पर 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी पारी में प्रियांश ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. इसी के साथ वह IPL 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आर्या ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 बार गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री पार भेजा है.
इस सीजन प्रियांश के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले गए 9 मैचों में में 200 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी लगा चुके हैं. आर्या ने आईपीएल में 32 चौके और 22 छक्के लगाए हैं.
टॉप पर हैं निकोलस पूरन
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नंबर-1 पर निकोलस पूरन का नाम है. उन्होंने अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में 377 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 छक्के लगाए हैं. हालांकि, पूरन टॉप-5 इस सीजन सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एकमात्र विदेशी बल्लेबाज हैं.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम है, जिन्होंने 9 मैचों में 21 सिक्स लगाए हैं. यशस्वी जायसवाल 9 मैचों में 20 छक्कों के साथ चौॅथे और सूर्यकुमार यादव 19 छक्कों के साथ लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रियांश आर्या ने की छक्के-चौकों की बारिश, KKR vs PBKS मैच में सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS IPL 2025: प्रियांश और प्रभसिमरन की धुआंधार पारी, पंजाब ने कोलकाता को दिया 202 रन का लक्ष्य
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और PBKS दो मैच विनर खिलाड़ियों को कर रही वेस्ट, नहीं दे रही मौका, अकेले दम दिला चुके हैं कई यादगार जीत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता में बारिश की भेंट चढ़ा KKR vs PBKS मैच, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक