Home Sports IPL 2025: ‘हमने इस बारे में बात ही नहीं की थी’, RCB से हारने के बाद ये क्या बोल गए Rishabh Pant

IPL 2025: ‘हमने इस बारे में बात ही नहीं की थी’, RCB से हारने के बाद ये क्या बोल गए Rishabh Pant

0
IPL 2025: ‘हमने इस बारे में बात ही नहीं की थी’, RCB से हारने के बाद ये क्या बोल गए Rishabh Pant

[ad_1]

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी लीग मैच में RCB के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रहते हुए फ्रेंचाइजी ने लीग स्टेज से विदाई ली. मगर, आरसीबी के हाथों मिली करारी हार के बाद ऋषभ पंत बहानेबाजी करते दिखे. तो आइए बताते हैं पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पंत ने क्या-क्या कहा.

Rishabh Pant ने क्या कहा?

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आखिरी मैच में ऋषभ पंत के शतक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. LSG की हार से निराश पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अजीबो-गरीब बयान दिया, जिसे पढ़कर आप भी चौक जाएंगे.

पंत ने हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंशन में कहा, ‘हमें पता था कि टीम में आई इंजरीज के कारण हमें कुछ कमियों को पूरा करना था. एक टीम के रूप में हमने इस बारे में बात ना करने का फैसला किया, लेकिन कमियों को दूर करना इसकी वजह थी. जिस तरह से हमने ऑक्शन में स्ट्रैटजी बनाई थी, अगर हमारे पास वही बॉलिंग होती, तो कहानी अलग होती. कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से होती हैं और कभी-कभी नहीं होती हैं.’

227 का स्कोर लग रहा था कम

LSG ने इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में RCB ने टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया, तो पंत कहने लगे कि उनकी टीम ने 10 रन कम बनाए थे.

पंत ने आगे कहा, ‘जिस तरह से हम खेले, उस पर हमें गर्व है और हम पॉजिटिव बातों पर ध्यान देंगे. हमारे पास एक स्टॉन्ग बैटिंग लाइनअप है. गेंदबाजों के लिए भी, कई बार ऐसा हुआ जब वे अच्छे एरिया में गेंदबाजी कर रहे थे. हम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे. हमें पता था कि हमने 10 रन कम बनाए हैं. हमने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मैच को खत्म नहीं कर पाए.’

दिग्वेश राठी पर भी बोले पंत

Rishabh Pant ने युवा तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी पर भी प्रतिक्रिया दी, जो मैदान पर काफी अग्रेसिव दिखते हैं. पंत राठी से काफी संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा, ‘राठी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह उनका पहला सीजन है और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसे देखना अच्छा था. राठी हमारी टीम के लिए इस सीजन मिले पॉजिटिव पहलुओं में से एक है.’

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने भरे स्टेडियम में खुल्लम खुल्ला अनुष्का शर्मा पर ऐसे लुटाया प्यार, देखते रह गए सब लोग

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर दिलाई RCB को दिलाई सबसे अहम जीत, वरना हार जाती बोल्ड आर्मी



[ad_2]

Source link