
[ad_1]
IPL 2025: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच रोमांच से भरपूर रहा. आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में मेजबान गुजरात को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल काफी अधिक हताश हो गए थे.
उन्होंने मैच के बाद विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को सरेआम इग्नोर कर दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
गिल ने पंत को किया इग्नोर
शुभमन गिल अमूमन शांत स्वभाव के माने जाते हैं. हालांकि कभी-कभी 25 वर्षीय खिलाड़ी का गुस्से वाला रूप भी देखने को मिल जाता है. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गिल अंपायर से भिड़ गए थे.
वहीं बीते 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के बाद शुभमन एक बार फिर खुद पर काबू नहीं रख सके. यही वजह रही कि GT के कैप्टन ने मैच समाप्त होने के बाद विपक्षी टीम से हाथ मिलाने के दौरान ऋषभ पंत की बात को नजरअंदाज कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, टीम का धुरंधर तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर
सोशल मीडिया पर वायरल
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया. इसमें मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से कुछ कहते हुए दिखे. हालांकि गिल उनकी बात सुने बिना ही आगे बढ़ गए. इसको लेकर कुछ फैंस ने शुभमन की काफी आलोचना भी की.
ऐसा रहा मैच का परिणाम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी का आमंत्रण भेजा. पहले खेलने आई लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.
टीम के लिए मिचेल मार्श (117) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं GT के लिए साई किशोर ने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में 202 रन ही बना सकी. शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 57 रनों का योगदान दिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Dominant with the bat 👊
Clinical with the ball 👌@LucknowIPL prevail in a run-fest and complete their double against table-toppers #GT 🔥Scorecard ▶ https://t.co/NwAHcYJlcP #TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/VLbBcbzbGx
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़े भाई के नक्शेकदम पर चले मिचेल मार्श, 17 साल बाद आईपीएल में किया कुछ ऐसा, पहले कभी नहीं हुआ
[ad_2]
Source link