Home Sports IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी SRH vs DC की भिड़ंत

IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी SRH vs DC की भिड़ंत

0
IPL 2025: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां होगी SRH vs DC की भिड़ंत

[ad_1]

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस मैच को रोमांचक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. तो आइए इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि हैदराबाद की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है.

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

राजीव गांधी स्‍टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज असरदार साबित होते हैं. ऐसे में पेसर्स को विकेट चटकाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट करने होंगे. एक बार बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाएंगे, तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगाकर बड़ा स्कोर बना सकते हैं. वह इस मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं.

IPL का रिकॉर्ड

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 82 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं. टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो हैदराबाद स्टेडियम में SRH ने अब तक 62 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 37 मैच जीते और 24 मैच हारे हैं. इसके अलावा 1 मैच टाई रहा. वहीं, DC ने इस मैदान पर 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत और 3 में हार मिली है.

कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. 5 मई को हैदराबाद में बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलने की उम्मीद है. मैच के दौरान तापमान 37 से 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. तो वहीं, ह्यूमिडिटी 43% तक रहने वाली है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं 27 साल का हूं’, तूफानी पारी के बाद आंद्रे रसेल ने दिया मजेदार बयान

ये भी पढ़ें: विराट, धोनी और रोहित, किस क्लास तक पढ़े हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग ने 6 गेंद पर जड़ दिए 6 छक्के, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आंद्रे रसेल ने वो कारनामा कर दिया जो कोई विदेशी नहीं कर सका था, KKR vs RR मैच में छुआ बड़ा मुकाम



[ad_2]

Source link