IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार अंदाज में की थी. आरआर के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच में एसआरएच 300 रन का आंकड़ा छूने से चूक गई थी. इस प्रदर्शन के बाद ऐसा लगने लगा था कि आईपीएल 2024 की तरह एसआरएच के बल्लेबाज आईपीएल 2025 में भी विपक्षी टीमों के लिए खतरा बनेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. एसआरएच ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. इसमें एक खिलाड़ी की अहम भूमिका रही है जिसके लिए टीम ने मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ खर्च किए थे.
सीजन का किया था दमदार आगाज
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. ईशान ने इस सीजन का आगाज दमदार किया था और आरआर के खिलाफ सीजन के पहले मैच में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद वे हर मैच में फ्लॉप रहे हैं. ईशान 8 मैचों की 8 पारियों में महज 138 रन बना सके हैं. इसमें पहले मैच में खेली नाबाद 106 रन की पारी खेली थी. इसका मतलब यह हुआ कि 7 मैचों में वे 22 रन की बना सके हैं.
SRH vs MI मैच में भी रहे फ्लॉप
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घरेलू मैच में एसआरएच ने 2 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था. ये विकेट ट्रेविस हेड का था. इस समय एसआरएच को ईशान से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने फिर निराश किया और 1 रन बनाकर लौट गए. हालांकि बाद में ऐसा लगा कि गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के पास नहीं गई लेकिन उन्होंने डीआरएस नहीं लिया और अपना विकेट गंवा दिया.
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
ईशान किशन 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं. 2018 से 2024 तक वे एमआई का हिस्सा थे लेकिन 2025 में एसआरएच ने उन्हें खरीदा. अबतक 112 मैचों में 1 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2782 रन उनके बल्ले से निकले हैं.
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: एमएस धोनी या कोई और, ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया किसे मानते हैं अपनी प्रेरणा?
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम हमले ने तोड़ा पैट कमिंस का दिल, SRH vs MI मैच के टॉस के दौरान दिया ये बयान
ये भी पढ़ें- BAN vs ZIM: जिंबाब्वे ने बांग्लादेश को उसके घर में हराया, पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KL Rahul के बाद ये भारतीय बल्लेबाज 5000 IPL रन पूरे करने के करीब, सिर्फ इतने रन की जरुरत