IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में मुकाबले अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुके हैं. मंगलवार को टूर्नामेंट का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जहां दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी. एक ओर दिल्ली पिछली हार के बाद वापसी की तलाश में है, तो दूसरी ओर एलएसजी अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी. लेकिन इस मुकाबले में सबसे बड़ी चर्चा इस बात की है कि किस बल्लेबाज का बल्ला चलेगा . कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? आइए जानते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो बाना सकते हैं सबसे ज्यादा रन.
1. निकोलस पूरन
पूरन ने इस सीजन में बल्ले से खूब धमाल मचाया है. अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में उन्होंने 52.57 की औसत और 205.58 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि वो आईपीएल 2025 में अब तक LSG के टॉप स्कोरर हैं. चार अर्धशतक उनके नाम हैं. हालांकि पिछले दो मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है, लेकिन इकाना की पिच पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है. दिल्ली के खिलाफ उनकी पारी टीम की जीत में अहम साबित हो सकती है.
2. केएल राहुल
एलएसजी के पूर्व कप्तान और इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले केएल राहुल भी फॉर्म में हैं. उन्होंने 6 मैचों में 53.20 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं. हालांकि पिछले दो मुकाबलों में उनके बल्ले से खास रन नहीं निकले, लेकिन इकाना स्टेडियम की पिच और माहौल को वह अच्छे से समझते हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि राहुल इस मुकाबले में फुल फॉर्म में नजर आएंगे.और अपनी टीम के लिए एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.
3. एडेन मार्करम
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम भी इस सीजन में एलएसजी के लिए अहम पारियां खेल चुके हैं. पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 66 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 34.25 की औसत और 149.72 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं.टॉप ऑर्डर में उनका रोल काफी अहम शाबित हो सकता है. दिल्ली के खिलाफ एडेन मार्करम के बल्ले से भी बड़ी पारी आ सकती है.
इस मुकाबले में फैंस की नजर सबसे ज्यादा निकोलस पूरन, केएल राहुल और एडेन मार्करम पर होगी. तीनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. अब देखना ये होगा कि इकाना की पिच पर किसका बल्ला चलता है और कौन बनता है आज का सबसे बड़ा स्कोरर.
- LSG vs DC मैच नंबर 40
- स्थान: इकाना स्टेडियम, लखनऊ
- समय: शाम 7:30 बजे से
- लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क व जियोस्टार ऐप पर
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का दबदबा, अंक तालिका में नंबर-1, ऑरेंज कैप व पर्पल कैप पर भी GT का कब्जा