IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. एमएस धोनी की येलो आर्मी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब CSK अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने वाली है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि अगले मैच में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं? इसकी एक नहीं बल्कि 2 वजह हैं…
एमएस धोनी ने दिया था ऐसा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक स्टेडियम में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसी हार के चलते ये टीम अब प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. इस मैच के टॉस पर जब अगले सीजन खेलने को लेकर सवाल किया गया था, तब माही ने जवाब में कहा था कि, ‘मुझे नहीं पता कि मैं अगले गेम के लिए आऊंगा या नहीं.’ ऐसा माना जा रहा है कि अब चूंकि, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, तो माही प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे. तभी तो उन्होंने पंजाब के खिलाफ टॉस पर ऐसा बयान दिया होगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महेंद्र सिंह धोनी के होते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेटकीपर की भूमिका में किसी और को देखना संभव नहीं है. मगर, अब यदि 3 मई को आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में माही नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह 22 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज वंश बेदी दस्तानों की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं.
Vansh Bedi doing some Keeping Drills #CSKvPBKS pic.twitter.com/xl8GeXHwrK
— Arattai Squad (@arattaiSquad) April 30, 2025
दरअसल, सोशल मीडिया के हवाले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वंश विकेटकीपिंग दस्ताने पहनकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले मैच में इस युवा खिलाड़ी को डेब्यू को मौका मिल सकता है. वंश बेदी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद ही फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी को 55 लाख रुपये में खरीदकर अपने सात जोड़ा था.
ये भी पढ़ें: IPL Record: RCB के लिए इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सारे भारतीय
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं रघु शर्मा? जिसे मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा साथ