SRH vs DC Dream11 Prediction : सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां लीग मैच खेला जाने वाला है. राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाने वाले SRH vs DC मैच के दौरान यदि आप ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो हम आपको इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक स्ट्रॉन्ग ड्रीम11 टीम तैयार कर सकते हैं, जो आपको बड़ा ईनाम जिताने में मदद करेगी.
किसे चुनें कप्तान?
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में हेड के बल्ले से रन नहीं आ रहे थे, मगर अब वह फॉर्म में लौट चुके हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. खेले गए 10 मैचों में 156.11 की स्ट्राइक रेट और 28.10 के औसत से 281 रन बनाए हैं. ऐसे में आप उन्हें कप्तान बना सकते हैं.
किसे चुन सकते हैं उपकप्तान?
SRH vs DC के मैच में यदि आप ड्रीम11 टीम बना रहे हैं, तो अभिषेक शर्मा को उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. अभिषेक एक तूफानी बल्लेबाज हैं और जिस दिन उनका बल्ला चलता है, वो अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. अभिषेक ने IPL 2025 में अब तक 180.45 की स्ट्राइक रेट और 31.40 के औसत से 314 रन बनाए हैं. वह इस सीजन एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.
SRH vs DC Dream11 Prediction
कप्तान: ट्रेविस हेड
उपकप्तान: अभिषेक शर्मा
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, ट्रेविस हेड (कप्तान), करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान) और नितीश रेड्डी
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अगले ही मैच में विराट कोहली से ऑरेन्ज कैप झट से छीन लेगा ये 23 साल का बल्लेबाज, तय है ये बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अंपायर से बहस करने को लेकर क्या है IPL का नियम? कितनी मिलती है सजा