Home Sports IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ की रेस हुई मजेदार, बेंगलुरु टॉप पर, ये टीम हुई टॉप-4 से बाहर – India TV Hindi

IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ की रेस हुई मजेदार, बेंगलुरु टॉप पर, ये टीम हुई टॉप-4 से बाहर – India TV Hindi

0
IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ की रेस हुई मजेदार, बेंगलुरु टॉप पर, ये टीम हुई टॉप-4 से बाहर – India TV Hindi

[ad_1]

RCB vs DC
Image Source : PTI
RCB vs DC

आईपीएल 2025 में फैंस को 27 अप्रैल के दिन दो-दो शानदार मुकाबले देखने को मिले। दिन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके होम ग्राउंड पर धूल चटाई। मुंबई और बेंगलुरु की जीत के बाद आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले स्थान पर आ गई है और उनकी टीम ने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। दिल्ली को हराने के बाद अब बेंगलुरु के पास फिलहाल 14 अंक हो गए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उनके खाते में फिलहाल 12 अंक हैं।

गुजरात का नेट रन रेट RCB से बेहतर

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस जीत के बाद बेंगलुरु के 10 मैचों में 7 जीत और तीन हार के साथ 14 अंक हैं। बेंगलुरु का नेट रन रेट +0.521 का है। इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस हैं।गुजरात के 8 मैचों में छह जीत और दो हार के बाद 12 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.104 का है. जबकि मुंबई इंडियंस अब तीसरे स्थान पर आ गई है। मुंबई के 10 मैचों में छह जीत और चार हार के बाद 12 अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर है। दिल्ली के पास फिलहाल 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं। हालिया स्थिति को देखकर लग रहा है कि यही 4 टीमें अंत में प्लेऑफ में भी पहुंच सकती हैं।

IPL 2025 प्लेऑफ की रेस हुई मजेदार

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस काफी मजेदार हो गई है। इस सीजन अब तक 46 मैच हो चुके हैं लेकिन कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है। जहां एक तरफ तीन टीमों के पास 12-12 अंक हैं तो पंजाब के पास 11 अंक हैं और लखनऊ के 10 अंक हैं। पंजाब और लखनऊ फिलहाल टॉप-4 से बाहर हैं। इसके अलावा कोलकाता, हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लेकिन उनके लिए टॉप-4 का सफर बेहद मुश्किल होने वाला है।

बेंगलुरु अगर यहां से एक या दो मैच और जीत जाती है तो प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाएगी। बेंगलुरु के भले ही 14 अंक हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं हुआ है. प्लेऑफ की रेस में अभी भी छह टीमें ऐसी हैं जो अधिकतम 18 अंक या उससे अधिक पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। ऐसे में इस अब हर मैच के साथ प्लेऑफ की रेस और भी दिलचस्प हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

VIDEO-कोहली ने मैच के बाद केएल राहुल को याद दिलाई ये खास बात, उन्हीं की तरह दिया रिएक्शन

बांग्लादेश के इस खिलाड़ी पर लगा 4 मैच का बैन, भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया था शतक

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link