IPL 2025 Points Table update after CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 43वां मैच चेन्नई में सीएसके और एसआरएच के बीच खेला गया. इस मैच में एसआरएच ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. आईपीएल इतिहास में ये पहला मौका है जब हैदराबाद ने चेन्नई को उसके घर में हराया है. इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है. आईए उस पर नजर डालते हैं.
CSK vs SRH के बाद प्वाइंट टेबल पर एक नजर
आईपीएल 2025 के 43 वें मैच की समाप्ति के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो गुजरात 8 मैच में 6 जीत के साथ पहले, दिल्ली 8 मैच में 6 जीत के साथ दूसरे, आरसीबी 9 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे, एमआई 9 मैच में 5 जीत के साथ चौथे, पंजाब 8 मैच में 5 जीत के साथ पांचवें, एलएसजी 9 मैच में 5 जीत के साथ छठे, केकेआर 8 मैच में 3 जीत के साथ सातवें, एसआरएच 9 मैच में 3 जीत के साथ आठवें (हैदराबाद एक स्थान उपर गई है), आरआर 9 मैच में 2 जीत के साथ नौंवें, सीएसके 9 मैच में 2 जीत के साथ दसवें स्थान पर है.
टॉप पर सुदर्शन और हैजलवुड
आईपीएल 2025 में 43वें मैच के बाद औरेंज कैप जीटी के साई सुदर्शन के पास है. 8 मैच में उनके नाम 417 रन है. वहीं आरसीबी के जोश हैजलवुड 9 मैच में 16 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं.
5 विकेट से जीती हैदराबाद
चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर हैदराबाद ने गेंदबाजी चुनी थी. सीएसके 19.5 ओवर में 154 पर सिमट गई थी. एसआरएच के लिए हर्षल पटेल ने 4, पैट कमिंस औप जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए. शमी और कामिंदु मेंडिस ने 1-1 विकेट लिए. हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता. ईशान किशन ने 44 और मेंडिस ने नाबाद 32 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रवींद्र जडेजा को समझ नहीं आई 26 साल के स्पिनर की गेंद, चकमा देकर मारा बोल्ड, वायरल हुई वीडियो
ये भी पढ़ें- CSK vs SRH: IPL नियम के उल्लंघन की वजह से बदला गया रवींद्र जडेजा का बैट, इसे देख एमएस धोनी करने लगे Bat की मरम्मत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कप्तान रजत पाटीदार को नहीं RCB ने इस खिलाड़ी को बताया ‘प्रिंस’, सोशल मीडिया पर दिखाया वॉरियर वाला अवतार