IPL 2025 Points Table update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच आरसीबी और आरआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड में लगातार 3 हार के सिलसिले को तोड़ा और एक बेहतरीन जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम ने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. सीजन के 9वें मैच में आरसीबी की ये छठी जीत थी. इस जीत के साथ टीम तीसरे नंबर पर चली गई है. आईए अंकतालिका पर एक नजर डालते हैं.
RCB vs RR मैच के बाद ऐसा हैं प्वाइंट टेबल
आईपीएल 2025 के 42 वें मैच की समाप्ति के बाद अंक तालिका पर गौर करें तो गुजरात 8 मैच में 6 जीत के साथ पहले, दिल्ली 8 मैच में 6 जीत के साथ दूसरे, आरसीबी 9 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे, एमआई 9 मैच में 5 जीत के साथ चौथे, पंजाब 8 मैच में 5 जीत के साथ पांचवें, एलएसजी 9 मैच में 5 जीत के साथ छठे, केकेआर 8 मैच में 3 जीत के साथ सातवें, आरआर 9 मैच में 2 जीत के साथ आठवें, एसआरएच 8 मैच में 2 जीत के साथ नौंवे, सीएसके 8 मैच में 2 जीत के साथ दसवें स्थान पर है.
जोश हैजलवुड ने दिलायी जीत
आरसीबी को सीजन में अपने होम ग्राउंड में पहली जीत दिलाने में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 2, भुवी और यश दयाल को 1-1 विकेट मिला था.
RCB vs RR: ऐसा रहा मैच
आरआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. आरसीबी ने विराट कोहली के 70 और देवदत्त पड्डिकल के 50 रन की मदद से 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. आरआर एक समय 5.4 ओवर में 72 पर 1 और फिर 9 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी टीम की बल्लेबाजी आखिरी ओवरों में लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बना सकी और मैच 11 रन से हार गई. आरआर प्लेऑफ की रेस से अब लगभग बाहर है.
ये भी पढ़ें- RCB ने जिसे निकाला वो गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, पिछले सीजन टीम ने लुटाए थे 11.50 करोड़
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 साल बाद RCB में लौटते ही वापस आ गई इस बल्लेबाज की फॉर्म, बना टीम की सबसे मजबूत कड़ी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं ये 4 टीमें, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और पूर्व RCB कप्तान ने बताए नाम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: करोड़पति बनने के बाद गायब हुई 3 युवा खिलाड़ियों की फॉर्म, हर मैच में फ्लॉप होकर डुबो रहे अपनी टीम की लुटिया