
[ad_1]
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. बेहद संतुलित और मजबूत नजर आ रही है आरसीबी ने अपने 11 मैचों में 8 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है. आरसीबी फैंस का मानना है कि 18वें सीजन में टीम अपना पहला खिताब जीत सकती है. खैर, टीम आईपीएल 2025 का खिताब जीतेगी या नहीं ये को वक्त बताएगा लेकिन अबतक जितने भी मैच खेले गए हैं उससे एक बात फिर से साबित हो गई है कि लीग सभी 10 टीमों में आरसीबी ही सबसे लोकप्रिय है. इसके 4 सबूत सामने हैं.
RCB सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों का हिस्सा
आईपीएल 2025 में 4 मई को पंजाब और सीएसके के बीच मैच खेला गया. ये सीजन का 54वां मैच था. 54 मैचों में जो 4 मैच जियो हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखे गए हैं. उन सभी में आरसीबी कॉमन टीम रही है. ये टीम की और खासतौर पर विराट कोहली की लोकप्रियता को दिखाता है.
ये मैच सबसे ज्यादा देखे गए
आईपीएल 2025 में अबतक जो 4 मैच खेले गए हैं उसमें सबसे ज्यादा देखें जाने वाला मैच आरसीबी और केकेआर का था. इसे जियोहॉटस्टार पर 41.7 करोड़ लोगों ने देखा. दूसरे नंबर पर आरसीबी और सीएसके मैच था. इसे 37.4 करोड़ लोगों ने देखा. तीसरे नंबर पर आरसीबी और एमआई मैच है. इसे 34.7 करोड़ लोगों ने देखा और फिर आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया दूसरा मैच चौथे नंबर पर है. इसे 34.6 करोड़ लोगों ने देखा है.
MOST VIEWED MATCHES ON JIOHOTSTAR IN IPL 2025:
RCB vs KKR – 41.7 Crore.
RCB vs CSK – 37.4 Crore.
RCB vs MI – 34.7 Crore.
RCB vs CSK – 34.6 Crore.The Impact of Kohli & RCB 🤯 pic.twitter.com/f4gHPZdaqo
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2025
सोशल मीडिया पर टीम के फॉलोअर्स
आरसीबी को सोशल मीडिया पर भी बड़ी लोकप्रियता हासिल है. एक्स पर टीम के 7.4 मीलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर आरसीबी के 19.5 मीलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं फेसबुक पर आरसीबी के 10 मीलियन फॉलोअर्स हैं. आरसीबी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीम है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले रियान पराग की कितनी है नेट वर्थ, जीते हैं सुपर लग्जरी लाइफ
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: रियान पराग ने 6 गेंद पर जड़ दिए 6 छक्के, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में रियान पराग से पहले 4 बल्लेबाज कर चुके हैं छक्कों की बरसात, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘RCB नहीं जीती तो मैं अपनी बीवी को तलाक दे दूंगा’, आरसीबी को खुला चैलेंज
[ad_2]
Source link