
[ad_1]
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 11 साल बाद पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. ऐसे में अब पंजाब के पास अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है. वहीं RCB के खिलाफ IPL 2025 के फाइनल मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर कोई बदलाव करेंगे इसकी कम ही संभावना है.
मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची पंजाब
IPL 2025 के क्वलीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से क्वलीफायर-1 में मिली हार का बदला लेकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी.
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य करेंगे ओपनिंग
आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में RCB के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ओपनिंग करते नजर आएंगे. इसके बाद नंबर-3 पर जोश इंगलिस खेलेंगे. इसके बाद नंबर-4 पर कप्तान श्रेयस अय्यर उतरेंगे. इसके बाद नेहाल वढेरा खेलते नजर आएंगे. इसके बाद शशांक सिंह खेलते नजर आएंगे.
ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे मार्कस स्टोयनिस और अजमतुल्लाह
RCB के खिलाफ फाइनल मैच में अजमतुल्लाह उमरजई और मार्कस स्टोयनिस ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वलीफायर-2 में अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट चटकाए थे, हालांकि उन्हें 4 ओवर में 43 रन खर्च किए थे. जबकि स्टोयनिस ने ओर ओवर में 14 रन दिए और एक विकेट चटकाए. अब फाइनल मैच में पंजाब के फैंस इन दोनों स्टार ऑलराउंडर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.
युजवेंद्र चहल संभालेंगे स्पिन डिपार्टमेंट
वहीं पंजाब किंग्स की स्पिन डिपार्टमेंट युजवेंद्र चहल संभालेंगे. जबकि तेज गेंदबाजी की डिपार्टमेंट काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह देखेंगे. पंजाब किंग्स को इस मैच को जीतने है तो उनके गेंदबाजों को विराट कोहली और फिल साल्ट को जल्दी पवेलिINDIAN यन भेजना होगा.
IPL 2025 फाइनल के लिए पंजाब की संभावित प्लेइंग 11:
प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल मैच रद्द होने पर इस नियम से होगा चैंपियन का चुनाव, रिजर्व डे पर भी आई अपडेट
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के लिए बहुत अनलकी है अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, उनकी टीम ने हारे हैं 3 बड़े मैच
[ad_2]
Source link