[ad_1]
IPL 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 214 रनों का लक्ष्य दिया है. बोल्ड आर्मी की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी, मगर ओपनर्स के आउट होने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई थी. मगर, आखिर में रोमानियो शेफर्ड की आतिशी फिफ्टी ने RCB को 213 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
RCB का स्कोर 213/5
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप बनाई. ओपनिंग करने आए जैकब बैथेल 33 गेंद पर 55 रन बनाकर आउट हुए. तो वहीं, विराट कोहली 33 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने अपनी पारी में 5 छक्के और 5 चौके लगाए. तीसरा विकेट देवदत्त पडिक्कल 17(15) रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रजत पाटीदार 15 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जितेश शर्मा 7 रन बना सके. आखिर में टिम डेविड 3(2) और रोमानियो शेफर्ड 53(14) रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 213/5 रन बनाए.
आखिरी 2 ओवर में बने 54 रन
[ad_2]
Source link