Friday, May 2, 2025
Google search engine
HomeSportsIPL 2025: RR vs MI मैच में इन्हें चुनकर आप भी बना...

IPL 2025: RR vs MI मैच में इन्हें चुनकर आप भी बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी


RR vs MI Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है. ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम ने इस सीजन अब तक 3 मैच जीते हैं और अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. तो वहीं, पंजाब किंग्स ने 9 मैच खेले हैं और 11 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. अब यदि राजस्थान इस मैच को हारती है, तो उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिलने वाला है. 

किसे चुनें कप्तान?

IPL 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला शुरुआती मैचों में शांत रहा था, लेकिन फिर उन्होंने फॉर्म हासिल कर लिया है. ऐसे में आप उन्हें RR vs MI मैच में कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. हिटमैन ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 156.86 की स्ट्राइक रेट और 30 के औसत से 240 रन बनाए हैं, जिसमें 2 फिफ्टी भी शामिल रही.

किसे चुन सकते हैं उपकप्तान?

आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है, इसलिए आप निसंदेह अपनी ड्रीम11 टीम में इस खिलाड़ी को उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं. जायसवाल ने इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 152.68 की स्ट्राइक रेट और 47.33 के औसत से 426 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले. यशस्वी को अपना उपकप्तान बनाकर आप बड़ा ईनाम जीतने की दावेदारी पेश कर सकते हैं.

RR vs MI Dream11 Prediction

कप्तान: रोहित शर्मा

उपकप्तान: यशस्वी जायसवाल

विकेटकीपर: रयान रिकेलटन

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, वानिंदु हसरंगा, रियान पराग और विल जैक्स

गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह नहीं इस विदेशी गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Glenn Maxwell क्यों हुए अचानक आईपीएल 2025 से बाहर, श्रेयस अय्यर ने बताई वजह





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments