Home Sports IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, मिचेल स्टार्क भी शामिल

IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, मिचेल स्टार्क भी शामिल

0
IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, मिचेल स्टार्क भी शामिल

[ad_1]

नई दिल्ली:  

IPL Auction 2024 Registration : आईपीएल ऑक्शन 2024 का 19 दिसंबर को दुबई में आयोजन होना है. इस ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस भी शामिल हैं. इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाले ट्रेविस हेड और रचिन भी निलामी का हिस्सा बनेंगे. वहीं इंग्लैंज के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्ट्रर नहीं कराया है, यानि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2024 ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे. पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को रिलीज किया था.

830 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा 336 विदेशी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के ऑक्शन का हिस्सा होने पर संदेह था, लेकिन इस खिलाड़ी ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. जिसमें 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी होंगे. साथ ही 212 कैप्ड खिलाड़ी हैं, इसके अलावा 909 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. साथ ही एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है.

हर्षल पेटल समेत इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़

इस ऑक्शन में वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्दार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव जैसे भारतीय खिलाड़ी होंगे. हर्षल पटेल के अलावा केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ है.

बहरहाल, इस ऑक्शन से जुड़ी सबसे बड़ी खबर है कि जोफ्रा आर्चर हिस्सा नहीं होगे. पिछले ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने तकरीबन 6 करोड़ रुपए खर्च कर जोफ्रा आर्चर को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन चोट के कारण वह ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाए थे. ऐसा माना जा रहा था कि रिलीज होने के बाद जोफ्रा आर्चर ऑक्शन में जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.




[ad_2]

Source link