
[ad_1]
जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी शेयर बाजार में धमाल मचा रही है। यह कंपनी पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी है। IPO की लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के शेयर ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) के शेयर 20 दिसंबर 2022 को बाजार में लिस्ट हुए हैं और इसके बाद से कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 88.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
9 दिन में ही 30 रुपये से 90 के करीब पहुंचे कंपनी के शेयर
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) का आईपीओ 8 दिसंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह 13 दिसंबर तक ओपन रहा। IPO में कंपनी के शेयरों का प्राइस 30 रुपये था। कंपनी के शेयर 90% से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 57 रुपये पर मार्केट में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 59.85 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी का मार्केट कैप करीब 85 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- 25% चढ़ गया यह शेयर, 5 दिन से लग रहा अपर सर्किट, नवंबर में आया था IPO
लिस्टिंग के बाद से 47 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से 47 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर 2022 को 59.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। 30 दिसंबर 2022 को पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर 88.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को अपना 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। एक लॉट में 4000 शेयर थे। यानी, कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का इनवेस्टमेंट 1.2 लाख रुपये का था।
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने 74 करोड़ रुपये में खरीदी यह कंपनी, शेयरों में लगा अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
[ad_2]
Source link