ऐप पर पढ़ें
दमदार स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए खुशखबरी है। iQOO का पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 12 अब भारत में एंट्री करने वाला है। खुद iQOO के सीईओ निपुण मार्या ने आज iQOO 12 की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा की है। सीईओ द्वारा शेयर की गई पोस्टर इमेज के अनुसार, iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। ब्रांड का यह अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 11 के सक्सेसर के रूप में आएगा। iQOO 12 क्वालकॉम के हाल ही में लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इस प्रोसेसर की पुष्टि कुछ दिन पहले iQOO के सीईओ निपुण मार्या ने की थी। ब्रांड पहले इसे 7 नवंबर को इसे चीन में लॉन्च करेगा।
Snapdragon 8 Gen 3 से लैस होगा फोन
iQOO 12 भारत में Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी द्वारा शेयर की गई टीजर इमेज में रियर-फेसिंग बड़े कैमरा मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। रियर कैमरे का डिजाइन फोन के लीक हुए रेंडर से मेल खाता है। जहां तक iQOO 12 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
30 दिन FREE चलाएं 100Mbps ब्रॉडबैंड, साथ में 3300GB डेटा और कॉलिंग भी; करोड़ों ग्राहकों की मौज
गीकबेंच टेस्ट रिजल्ट से यह भी पता चला है, फोन 16GB तक रैम से लैस होगा। स्मार्टफोन के 256GB और 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन भारत में कंपनी के फनटच ओएस 14 स्किन के साथ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। कैमरा मॉड्यूल में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल ओमनीविजन OV50H प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सेल सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड लेंस और 64 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है।
ग्राहकों की बल्ले-बल्ले: 84 दिन FREE में लें 15+ OTT का मजा, साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा भी
अफवाह है कि फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। फोन 120W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पेशकश करेगा जैसा 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है। फोन में Q1 ई-स्पोर्ट्स चिप होने की भी पुष्टि की गई है जो फोन पर गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। चीन में इसके ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है।
सीईओ निपुण मार्या का ट्वीट