Home Tech & Gadget iQOO के 5G फोन पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट, 18 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी

iQOO के 5G फोन पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट, 18 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी

0
iQOO के 5G फोन पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट, 18 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अमेजन पर आपके लिए एक धांसू डील लाइव है। इस डील में आप 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले iQOO 9 SE 5G को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 39,990 रुपये है। डील में आप इसे लगभग 11 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप SBI या ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 18,050 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। 

iQOO 9 SE 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 300Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। आइकू का यह स्मार्टफोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर कर रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। फोन में दिया गया सेल्फी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी की बात करें तो फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 

रियलमी ला रही पावरफुल फीचर्स वाला यह धांसू फोन, मिलेगा शानदार प्रोसेसर

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को 39 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।    

(Photo: GSM Arena)

[ad_2]

Source link