[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
iQOO ने आज चीन में अपना iQOO 11S स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसके साथ ही, वीवो के सब-ब्रांड ने एक नए TWS ईयरफोन iQOO TWS 1 भी लॉन्च किया है, जो हूबहू Apple AirPods Pro जैसा लगता है। कंपनी ने इसका एक स्पेशल बीएमडब्ल्यू एडिशन भी लॉन्च किया है। कंपनी का दावा इसमें 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कितनी है कीमत और क्या है खास, डिटेल में जानिए सबकुछ…
iQOO TWS 1 की खासियत
iQOO TWS 1 देखने में Apple AirPods Pro जैसा ही है। ईयरबड्स में एक स्टेम और सिलिकॉन ईयर टिप्स हैं। बीएमडब्ल्यू एडिशन में पेबल शेप का चार्जिंग केस पर बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट की रेड, ब्लैक और ब्लू पट्टियां है। नए ईयरबड्स में 12.2 एमएम डायनेमिक ड्राइवर्स है। इसमें 49dB का इंटेलिजेंट नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट मिलता है।
1299 रुपये में आई गोल डायल वाली स्टाइलिश कॉलिंग वॉच, इस पर धूल-पानी भी बेअसर
ईयरबड्स में क्लियर क्वालिटी के लिए तीन माइक्रोफोन हैं। ईयरबड्स में एंड-टू-एंड aptX लॉसलेस ट्रांसमिशन को सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 52ms तक लो-लेटेंसी मोड है। कहा जा रहा है कि ऑडियो को गोल्डन ईयर्स एकॉस्टिक लैब द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें 3D पैनोरमिक ऑडियो और 3D बाइनॉरल रिकॉर्डिंग के लिए भी सपोर्ट मिलता है।
फुल चार्ज में केस के साथ कुल 42 घंटे चलेगा
कंपनी का कहना है कि नए iQOO TWS 1 ईयरबड्स के केस में 420mAh बैटरी है। केस के साथ इसमें कुल 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि अकेले ईयरबड्स में फुल चार्ज में 10.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
8GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन लॉन्च, कीमत मात्र ₹6299; दिखने में भी धांसू
iQOO TWS 1 की कीमत और उपलब्धता
iQOO TWS 1 की कीमत CNY 399 (लगभग 4500 रुपये) है और इसे ब्लैक और बीएमडब्ल्यू एडिशन (व्हाइट कलर) ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। स्टैंडर्ड एडिशन 10 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जबकि बीएमडब्ल्यू एडिशन 21 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
[ad_2]
Source link