Home Tech & Gadget iqoo 12 pre booking starts in india users will get vivo tws worth rupee 2999 free – Tech news hindi – iQOO के नए फोन को करें प्री-बुक, फ्री मिलेंगे 3 हजार रुपये के इयरबड्स, 12 दिसंबर को लॉन्च, गैजेट्स न्यूज

iqoo 12 pre booking starts in india users will get vivo tws worth rupee 2999 free – Tech news hindi – iQOO के नए फोन को करें प्री-बुक, फ्री मिलेंगे 3 हजार रुपये के इयरबड्स, 12 दिसंबर को लॉन्च, गैजेट्स न्यूज

0
iqoo 12 pre booking starts in india users will get vivo tws worth rupee 2999 free – Tech news hindi – iQOO के नए फोन को करें प्री-बुक, फ्री मिलेंगे 3 हजार रुपये के इयरबड्स, 12 दिसंबर को लॉन्च, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO 12 भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 999 रुपये के रिफंडेबल पेमेंट के बदले एक प्रायोरिटी पास मिलेगा। इस प्रायोरिटी पास के यूजर्स को इस को खरीदने का ऐक्सेस 24 घंटे पहले ही मिल जाएगा।

खास बात है कि अर्ली ऐक्सेस पास होल्डर्स को 2,999 रुपये Vivo TWS फ्री मिलेंगे। पिछले हफ्ते आई एक रिपोर्ट में इस फोन के बारे में दिलचस्प जानकारी दी गई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार आइकू यह फोन पिछले मॉडल के मुकाबले काफी सस्ता होगा। अब तक आए टीजर्स के अनुसार फोन का इंडियन मॉडल चाइनीज मॉडल की तरह ही होगा। 

आइकू 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1260×2800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी LPDDR5 रैम और UFS 4.0 स्टोरेज देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह आइकू के ई-स्पोर्ट्स चिप Q1 के साथ काम करता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। 

UPI पेमेंट करते वक्त रहें सतर्क, दो मिनट में बैंक अकाउंट खाली होने का डर, खतरनाक स्कैम

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। आइकू का यह फोन 5000mAh  की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो आइकू 12 ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करता है। 

यूजर्स की मौज! MRP से बेहद सस्ते हुए OnePlus Nord सीरीज के फोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा

[ad_2]

Source link