iQOO Neo 7 Pro की कीमत:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसे डार्क स्ट्रॉम और फीयरलेस फ्लेम कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इसकी प्री-बुकिंग्स अमेजन पर शुरू हो गई हैं।
iQOO Neo 7 Pro के फीचर्स:
इसमें 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 × 1080 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है जिसका पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50MP का है। दूसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2MP मैक्रो सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके साथ ही एंड्रॉइड 13 दिया गया है जो Funtouch OS 13 पर आधारित है। फोन में 5000mAh बैटरी भी दी गई है। इसके साथ 120W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट दिया गया है। इसमें अल्ट्रा गेम मोड और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।