Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetiQoo Z7s 5G हुआ लॉन्च, 8GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज...

iQoo Z7s 5G हुआ लॉन्च, 8GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज से लैस


iQoo Z7s 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। यह फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर समेत 8 जीबी तक रैम के साथ आता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं iQoo Z7s 5G की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स की डिटेल्स।


iQoo Z7s 5G की कीमत और उपलब्धता:

इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसे iQoo की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसे नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर में पेश किया गया है।

iQOO Z7 Review: 18,999 रुपये खर्च करें या नहीं?

iQoo Z7s 5G के फीचर्स:

यह फोन ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC से लैस है। इसमें 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

iQoo Z7s 5G में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह 44W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments