New Delhi:
Iran Blast: ईरान के करमान शहर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कब्रिस्तान के पास से भीषण धमाका हुआ है. इस धमाके में 73 लोगों की मौत हो गई और 120 ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहां सरकारी टीवी अल अरबिया के अनुसार यह वहीं कब्रिस्तान है जहां कमांडर कासिम सुलेमानी को दफनाया गया है. खबरों के अनुसार यहां एक के बाद एक दो बड़े धमाके हुए हैं. धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास का पूरा इलाका दहल उठा. हादसा उस समय हुआ जब ईरान में कमांडर कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी मनाई जा रही थी.
यह भी पढ़ें: Almond Milk Recipe With Benefits: सर्दियों में ऐसे बनाएं बादाम मिल्क, जानें दूध और बादाम एक साथ लेने के फायदे
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार धमाका होते ही मौके भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के समय सुलेमानी की मौत की बरसी मनाने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की विदेशी ऑपरेशन शाखा, कुद्स फोर्स का नेतृत्व करते थे.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: CM अरविंद केजरीवाल ने ED को दिया जवाब, जानें समन को लेकर क्या कहा
Iran Blast: करमान सिटी में भीषण धमाका, 70 से ज्यादा लोगों की मौत और सैकड़ों घायल यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ…