Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife StyleIRCTC Package: 1 रात 2 दिन में पूरी हो जाएगी वैष्णो देवी...

IRCTC Package: 1 रात 2 दिन में पूरी हो जाएगी वैष्णो देवी की यात्रा, जानिए पैकेज डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। नवरात्रि में 9 दिनों तक देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। कहते हैं नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा अर्चना और व्रत रखने से भक्तों की मनोकामना जल्द पूरी होती है। इस दौरान लोग देवी के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं। वैष्णो देवी धाम में मां तीन पिंडियों के रूप में विराजमान हैं।

वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में कटरा से करीब 14 किमी दूर त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है। नवरात्रि के मौके पर भक्त माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं। अगर आप भी नवरात्रि में देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लेकर आया है एक शानदार पैकेज, जिसमें 1 रात दो दिन के अंदर ही आप माता वैष्णों देवी के दर्शन कर के घर वापिस लौट सकते हैं। जानिए इस टूर पैकेज के बारे में फुल डिटेल्स-

पैकेज डिटेल्स

पैकेज का नाम- वंदे भारत द्वारा माता वैष्णो देवी

प्लेसिस कवर- माता वैष्णो देवी

यात्रा मोड- ट्रेन

स्टेशन पहुंचने का समय- नई दिल्ली/ 06:00 बजे

ट्रिप का समय- बुधवार से रविवार

कितने दिन का ट्रिप- एक रात दो दिन

क्या है टिकट की कीमत

सिंगल ऑक्यूपेंसी- 9,145 रुपये प्रति व्यक्ति

डबल ऑक्यूपेंसी- 7,660 रुपये प्रति व्यक्ति

ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 7,290 रुपये प्रति व्यक्ति 

चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 वर्ष) – 6,055 रुपये

चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 वर्ष)- 5,560  रुपये

पैकेज में मिलेंगी ये चीजें

– वंदे भारत एक्सप्रेस से जाने और वापसी के कन्फर्म ट्रेन टिकट। 

– कटरा के होटल में आरामदायक एसी आवास।

– खाना: 01 नाश्ता, 01 होटल में दोपहर का खाना और 01 रात का खाना

– रेलवे स्टेशन और होटल के बीच पिक और ड्रॉप सेवा।

– होटल और बाणगंगा के बीच पिक और ड्रॉप सेवा।

– रेलवे द्वारा ऑन-बोर्ड खाना।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस देवी मंदिर में हैं हजारों चूहों, जानिए यहां से जुड़े चौंकाने वाले रहस्य



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments