हाइलाइट्स
नेपाल में प्रकृति की खूबसूरती के अलावा कई धार्मिक स्थल भी हैं.
IRCTC की वेबसाइट पर आपको टूर से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जाएगी.
ये टूर पैकेज 23 जनवरी को शुरू होगी.
नई दिल्ली. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और कम बजट में देश-विदेश का टूर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप कम पैसों में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. बता दें कि इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी नेपाल का जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया है.
नेपाल टूरिज्म के लिहाज से एक बेहतरीन जगह है. यहां जाकर आप खूब सारा एडवेंचर और प्रकृति का मजा ले सकते हैं. नेपाल में प्रकृति की खूबसूरती के अलावा कई धार्मिक स्थल भी हैं जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने जाते हैं.
ये भी पढ़ें – Multibagger Stocks : 12 हजार लगाकर 1 करोड़ कमाई! पता है इस जादुई शेयर का नाम
6 दिन का नेपाल का टूर पैकेज
बता दें IRCTC आपके लिए 5 रात और 6 दिन का नेपाल टूर पैकेज ऑफर कर रहा है. IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नेपाल की सैर करने के लिए टूरिस्टों को कम से कम 42,310 रुपये देने होंगे. हालांकि, अलग-अलग प्लान और सुविधा के लिए यह अलग है. इस टूर पैकेज में फ्लाइट की टिकट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट और खाना भी शामिल है.
इंदौर से शुरू होगा टूर
ये टूर पैकेज 23 जनवरी को शुरू होगी.. आपको बता दें ये टूर पैकेज इंदौर से शुरू है. इंडियन रेलवे की IRCTC आपको इंदौर से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू फ्लाइट में ले जायेगी.
Escape to the foothills of Himalayas which is an amalgamation of colour & contrasts, #Nepal is the perfect destination for tourists who want to explore art, culture, nature & heritage. #Book this exciting 6D/5N air tour package & enjoy a fun-filled family holiday.
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 3, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Indian Railways, Irctc, Tourism
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 13:57 IST