हाइलाइट्स
इस पैकेज की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी.
इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी.
पैकेज की शुरुआती कीमत 32,700 रुपये.
नई दिल्ली. आईआरसीटीसी (IRCTC) अपने यात्रियों के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपको राजस्थान के अलग-अलग शहरों में घूमने का मौका दे रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम हेरिटेज टूर ऑफ राजस्थान एक्स भुवनेश्वर (Heritage Tour Of Rajasthan Ex Bhubaneswar) है.
इस पैकेज की शुरुआत ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से होगी. आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. अगर आप भी भुवनेश्वर से राजस्थान ट्रेवल करने का प्लान बना रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए है. यह पैकेज 8 दिन और 7 रात है.
Experience the royalty like a royal. #IRCTC brings to you the 9 nights 10 days Royal Rajasthan tour package Ex Bhopal. Explore the myriad hues by booking your journey today on https://t.co/vwIF3bRwaE@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi @KarnatakaWorld#AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 17, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 06:10 IST