IRCTC Trains Cancelled: जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम चरम पर पहुंच रहा है वैसे-वैसे ट्रेनों पर भी उसका असर साफ दिखाई देने लगा है। मंगलवार को एक के बाद एक 32 ट्रेनें रद्द की गईं। कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण मंगलवार को कई ट्रेनें कुछ घंटों की देरी से चलीं। सीपीआरओ उत्तर रेलवे के मुताबिक, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशल्ला और बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल पांच घंटे की देरी से चल रही है। जबकि राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी और राजेंद्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति 3 घंटे की देरी से चल रही है।
अधिकारियों ने कहा कि बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट, इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो-दो घंटे की देरी से चल रही हैं। जबकि सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस और सियालदह-नई दिल्ली राजधानी और दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस क्रमश: 3:30, 1:30 और 2:34 घंटे लेट है। अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण मंगलवार को मुरादाबाद में 32 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्री परेशान रहे।
हां देखें सभी रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सीआरएस हेतराम सिंह ने कहा, “मुरादाबाद में कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते रेलवे द्वारा 32 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक कोहरा बहुत घना था। मुरादाबाद आने वाली सभी ट्रेनें कुछ घंटे देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने से यात्री परेशान हैं।” एक यात्री ने बताया कि वह मंगलवार सुबह चार बजे से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, “मेरी ट्रेन और लेट होती जा रही है। मुझे नहीं पता कि ट्रेन कब आएगी। कोहरा बढ़ रहा है। ठंड भी तेज है। इस वजह से यह समस्या हो रही है। मैं सुबह 4:00 बजे से ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं।”