
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Israel Hamas War China Connection: इजरायल और हमास के बीच कई महीनों से भीषण जंग चल रही है। अब इस युद्ध में चीन का भी कनेक्शन सामने आया है। संभव है कि पर्दे के पीछे से चीन बड़ा खेल खेल रहा है। दरअसल, इजरायली जांच से पता चला है कि हमास गाजा में युद्ध लड़ने के लिए असॉल्ट राइफलों और ग्रेनेड लांचर सहित चीनी हथियारों का उपयोग कर रहा है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी टेंशन के बीच ये हथियार हमास के हाथों कैसे पहुंच गए। ‘द टेलीग्राफ’ ने एक इजरायली खुफिया सूत्र के हवाले से कहा, “यह एक बड़ा आश्चर्य है, क्योंकि युद्ध से पहले संबंध बहुत अच्छे थे, लेकिन हमें भारी मात्रा में चीनी हथियार मिले हैं और सवाल यह है कि क्या यह सीधे चीन से हमास तक आए थे या नहीं?”
सूत्र ने बताया, “यह शीर्ष श्रेणी के हथियार और संचार तकनीक है, ऐसी चीजें जो हमास के पास पहले नहीं थीं, बहुत विस्फोटक हैं जो पहले कभी नहीं पाए गए और विशेष रूप से इतने बड़े पैमाने पर।” हथियारों में खुफिया और संचार उपकरण शामिल थे जोकि संभव है कि हमास ने सात अक्टूबर को किए गए इजरायल पर अचानक से हमले में इस्तेमाल किया हो। इस हमले में 1140 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सैकड़ों को बंधक बना लिया गया था। उस समय चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि इजरायल की कार्रवाई आत्मरक्षा के दायरे से परे थी और उसने मांग की कि वह फिलिस्तीनियों को सामूहिक रूप से सजा देना बंद कर दे।
बाथ विश्वविद्यालय के रक्षा विशेषज्ञ और पूर्व नाटो विश्लेषक और अधिकारी डॉ पैट्रिक बरी ने कहा, ”बेशक सवाल यह है कि चीनियों को पता था कि क्या ये हथियार हमास के पास जा रहे थे या फिर ये ईरान जैसे किसी तीसरे पक्ष के जरिए से आया था? आप इस बारे में बात कर रहे हैं कि अनिवार्य रूप से आधुनिक पेशेवर सेना किट क्या है। यहां कुछ गंभीर किट है, भले ही यह भारी हथियार नहीं है। ग्रेनेड लॉन्चर विशेष रूप से एक घातक हथियार है। इस तरह के उपकरणों से हमास के लड़ाकों की मारक क्षमता काफी हद तक बढ़ाई जा सकती है।”उन्होंने आगे कहा कि यदि यह बड़ी मात्रा में है, तो संभवतः इसमें एक देश शामिल हो और वह देश ईरान हो सकता है। यह वे हथियार हो सकते हैं, जो ईरान ने चीन से खरीदे हों और हो सकता हो कि फिर ये हमास तक पहुंच गए हों।
‘युद्ध के तीन माह बाद रहने लायक नहीं रहा गाजा’
उधर, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के तीन महीने बाद गाजा के हालात इतने अधिक खराब हो गए हैं कि यह जगह अब रहने लायक नहीं बची है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के अवर सचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने शुक्रवार को यह बात कही और साथ ही चेतावनी दी कि गाजा में भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है तथा वहां एक भीषण सार्वजनिक स्वास्थ्य आपदा की स्थिति पैदा हो सकती है। इजरायल में हमास के आतंकवादियों द्वारा सात अक्टूबर को किए गए हमले के बाद इजरायली सेना की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई के विनाशकारी प्रभावों का आकलन करते हुए ग्रिफिथ्स ने कहा कि गाजा के 23 लाख लोग प्रतिदिन अपने अस्तित्व के लिए पैदा हो रहे खतरों” का सामना करते हैं जबकि दुनिया सिर्फ देखती रहती है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं अथवा घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
[ad_2]
Source link