Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeWorldIsrael Latest Update: इजरायल vs हमास में किसके साथ भारत? दुनिया किसे...

Israel Latest Update: इजरायल vs हमास में किसके साथ भारत? दुनिया किसे कर रही है सबसे ज्यादा सपोर्ट


ऐप पर पढ़ें

Hamas Attack: फिलिस्तीनी समूह हमास ने इजरायल पर दशकों का सबसे बड़ा हमला बोल दिया है। हालांकि, इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की और कई रॉकेट गाजा पट्टी पर दाग दिए। साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने इसे ‘युद्ध’ और ‘9/11’ जैसा हमला करार दे दिया। अब इस संघर्ष को लेकर दुनिया की राय भी अलग-अलग नजर आ रही है। फिलहाल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के साथ ‘एकजुटता’ दिखाने की बात कर रहे हैं।

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि 84 राष्ट्रों ने उनके समर्थन में बयान जारी कर दिए हैं। साथ ही इजरायल का दावा है कि ये राष्ट्र हमास के हमलों की निंदा भी कर रहे हैं। इधर, मध्य पूर्व के कई देश इजरायल पर किए गए हमले को सराह रहे हैं। कहा जा रहा है कि हमास ने ईरान की मदद से इजरायल में तबाही मचाई है।

ये देश कर रहे हैं इजरायल का समर्थन

अमेरिका इस संघर्ष के समय में इजरायल के साथ खड़ा नजर आ रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कई सैन्य हथियार इजरायल के लिए रवाना किए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी साथ देने की बात कर चुके हैं और शांति की अपील की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमलों की निंदी की है और समर्थन का वादा किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने इजरायल के साथ खड़े होने की बात कही है। साथ ही इस संघर्ष में आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने हमास के हमले की निंदा की है। नॉर्वे ने भी फिलिस्तीनी समूह की तरफ से किए गए हमले की निंदी की है। 

इनके अलावा ऑस्ट्रिया, जर्मनी, कनाडा, पोलैंड, स्पेन और यूरोपीय संघ भी इजरायल के समर्थन में नजर आ रहा है।

हमास के समर्थन में ये देश

खबर है कि इजरायल के खिलाफ हो रहे हमलों में ईरान समर्थित हिजबुल्ला भी शामिल है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी फिलिस्तीनी समूह के हमले की तारीफ कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका भी फिलिस्तीन के साथ खड़ा नजर आ रहा है। यमन के विद्रोही संगठन हैती ने इस ‘जिहादी’ अभियान में हमास का साथ देने की बात कही है।

सऊदी अरब ने इस युद्ध को तुरंत रोकने की अपील की है। कहा जाता है कि सऊदी अरब और इजरायल के बीच संबंध सामान्य होने में फिलिस्तीन तनाव बड़ा मुद्दा बना हुआ है। कतर ने इस हिंसा का जिम्मेदार इजरायल को ही बताया है।

भारत का क्या मत

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक तौर पर अब तक बयान जारी नहीं हुआ है। जबकि, प्रधानमंत्री मोदी इस हमले पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने इजरायल में हुई इस तबाही को ‘आतंकवादी हमला’ बताया है। उन्होंने इजरायल के साथ ‘एकजुटता’ दिखाने का फैसला किया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments