Home National ISRO को लगा झटका, सैटेलाइट EOS-09 की लॉन्चिंग विफल, तीसरे स्टेज में आई तकनीकी खामी

ISRO को लगा झटका, सैटेलाइट EOS-09 की लॉन्चिंग विफल, तीसरे स्टेज में आई तकनीकी खामी

0
ISRO को लगा झटका, सैटेलाइट EOS-09 की लॉन्चिंग विफल, तीसरे स्टेज में आई तकनीकी खामी

[ad_1]

इसरो सैटेलाइट EOS-09
Image Source : ANI
इसरो सैटेलाइट EOS-09

श्री हरिकोटा:  ISRO को सैटेलाइट EOS-09 की लॉन्चिंग में सफलता नहीं मिली है। बताया जाता है कि लॉन्चिंग के तीसरे स्टेज में तकनीकी खराबी के चलते यह मिशन असफल हो गया है।

तकनीकी खामी के चलते मिशन असफल

इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने बताया कि तीसरे स्टेज के दौरान तकनीकी खामी के चलते यह मिशन पूरा नहीं हो सका। पूरा विश्लेषण के बाद हम डिटेल्स में चीजों को बता सकेंगे। बता दें कि आज सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C61 रॉकेट द्वारा EOS-09 का प्रक्षेपण किया गया था।

उन्होंने बताया कि सैटेलाइट के लॉन्च का पहला और दूसरा स्टेज सामान्य रहा लेकिन तीसरे स्टेज को पूरा नहीं किया जा सका। कुछ तकनीकी खामियों के चलते ऐसा हुआ है। अब हम इस डेटा का विश्लेषण करेंगे और फिर मिशन पर लौटेंगे।

दरअसल, इस मिशन के तहत EOS-09 (Earth Observation Sattellite-09) को पृथ्वी की सूर्य समकालिक कक्षा (SSPO) में स्थापित करना था। इसका उद्देश्य रिमोट सेंसिंग डेटा मुहैया कराना था ताकि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वालों को सटीक और नियमित डेटा मिल सके। 

हाई-रिजॉल्यूशन इमेज मुहैया कराने में सक्षम

दिन-रात और किसी भी मौसम में पृथ्वी की सतह की हाई-रिजॉल्यूशन इमेज मुहैया कराने की दृष्टि से इसे डिजायन किया गया था। उन्नत रडार इमेजिंग तकनीक इसे बादलों, कोहरे या अंधेरे जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सटीक और उच्च-गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने में सक्षम बनाती है।

डिफेंस के क्षेत्र में अहम भूमिका

EOS-09 को देश की रक्षा गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की दृष्टि से डिजाइन किया गया था। इससे सीमा की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और रणनीतिक क्षेत्रों की मैपिंग में सहायता मिलती। इसकी हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता सेना के लिए महत्वपूर्ण डेटा उपलब्ध कराने में सहायक साबित होती।

 

 

 

Latest India News



[ad_2]

Source link