Home National ISRO XPoSat Launching: इसरो के एक्सपो सैटेलाइट की लॉन्चिंग आज, खंगालेगा ब्लैक होल्स के राज

ISRO XPoSat Launching: इसरो के एक्सपो सैटेलाइट की लॉन्चिंग आज, खंगालेगा ब्लैक होल्स के राज

0
ISRO XPoSat Launching: इसरो के एक्सपो सैटेलाइट की लॉन्चिंग आज, खंगालेगा ब्लैक होल्स के राज

[ad_1]

नई दिल्ली:

ISRO XPoSat Launching: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और इतिहास रचने जा रहा है. दरअसल, इसरो सोमवार (1 जनवरी 2024) को एक्सपोसैट को लॉन्च करेगा. इसरो का ये सैटेलाइट ब्लैक होल्स के राज जानने की कोशिश करेगा.  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पहले एक्स-रे पोलरीमीटर उपग्रह यानी एक्सपोसैट को सुबह 9.10 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा. इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल सी58 (PSLV C58) द्वारा की जाएगी. जो इस सैटेलाइट को महज 21 मिनट में अंतरिक्ष में 650 किमी ऊंचाई पर पहुंचा देगा. बता दें कि PSLV C58 का ये 60वां मिशन है. इसरो एक्सपोसैट के साथ साथ 10 अन्य उपग्रहों को भी पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करेगा.

रविवार को शुरू हुई थी उलटी गिनती

एक्सपोसैट की लॉन्चिंग के लिए रविवार सुबह 8:10 बजे से उलटी गिनती शुरू हुई. करीब दो घंटे बाद यानी सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र को प्रथम लॉन्च पैड से इसकी लॉन्चिंग की जाएगी. इसरो का ये एक्सपोसैट अगले पांच साल तक अंतरिक्ष में ब्लैक हॉल्स के राज जानने की कोशिश करेगा. यानी एक्सपोसैट 2028 तक काम करेगा. एक्सपोसैट के प्रक्षेपण के लिए 44.4 मीटर ऊंचा पीएसएलवी-डीएल रॉकेट बनाया गया है. जिसका लिफ्ट-ऑफ द्रव्यमान 260 टन है. जो एक्सपोसैट को पृथ्वी से 650 किमी ऊंचाई पर स्थापित करेगा.

जिसमें मात्र 21 मिनट का वक्त लगेगा. एक्सपोसैट को स्थापित करने के बाद इसरो के वैज्ञानिक लॉन्चिंग व्हीकल्स पीएसएलवी-सी 58 को पृथ्वी की ओर 350 किमी की ऊंचाई तक वापस लाएंगे. जो रॉकेट का चौथा चरण होगा. जिसमें पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल-3 (पोयम3) का परीक्षण किया जाएगा. बता दें कि पीएसएलवी चार चरणों वाला रॉकेट है. इसके पहले तीन चरण प्रयोग होने के बाद समुद्र में गिर जाएंगे और अंतिम चरण (PS4) उपग्रह को कक्षा में प्रक्षेपित करने के बाद अंतरिक्ष में कचड़ा बन जाता है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2023 में पीएसएलवी सी 55 रॉकेट के साथ भी पोयम परीक्षण कर चुका है.



[ad_2]

Source link