
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
ISRO YUVIKA Programme 2024 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) युवा साइंटिस्ट प्रोग्राम (YUVIKA) 2024 की घोषणा कर दी है। स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुए इस कार्यक्रम क लिए के लिए परीक्षा 13-24 मई को आयोजित की जाएगी। इसरो के अनुसार, इस कार्यक्रम के तहत स्पेश टेक्नोलॉजी, साइंस और अप्लीकेशन्स के बारे में छात्रों को बेसिक जानकारी दी जाएगी। यह दो सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य में छात्रों में विज्ञान की आधारभूत समझ विकसित करना है।
इसरो के इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल विंडो 20 फरवरी को खुलेगी और 20 मार्च 2024 को बंद होगी। पात्र छात्रों का चयन कक्षा 8 के प्राप्ताकों का 50 फीसदी वेटेज और ऑनलाइन क्विज का 10 फीसदी वेटेज के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल या जिला या राज्यस्तर पर हुए साइंस फेयर में रैं के हिसाब से वेटेज 10 फीसदी तक रहेगा। खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता छात्र को 5 फीसदी और एनसीसी में भाग लेने वाले छात्र को 5 फीसदी वेटेज मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों या पंचायत के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 15 फीसदी वेटेज मिलेगा।
YUVIKA 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन :
(1) इस कार्यक्रम में भाग लेने को इच्दुक छात्रों को इसरो अंतरिक्ष जिज्ञासा प्लेटफॉर्म में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
(2) ई-मेल आईडी पर भेजा गया वेरीफिकेशन लिंक पर क्लिक कर आवेदन पूरा करें।
(3) ऑनलाइन होने वाली स्पेसक्विज में भाग लें।
(4) अपनी निजी सूचनाएं दर्ज करें।
(5) अब छात्रों को अपने प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां अपलोड करनी होंगी।
(6) दस्तावेज स्कैन करें और अपलोड करने के बाद अप्लीकेशन सब्मिट करें।
इसरो के अनुसार, इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथ्स आधारित शोध के फील्ड में करियर बनाने या पढ़ने के लिए अधिक प्रोत्साहित करना है।
[ad_2]
Source link